Ticker

12/recent/ticker-posts

एक लाख में बेच, युवती को बंधक बनाकर, प्रतिदिन रेप, 3 महिलाओं समेत छह पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मानसिक रूप से कमजोर युवती को एक लाख में बेचकर उसे बंधक बनाकर प्रतिदिन उसके साथ दुष्कर्म (रेप) का एक मामला सामने आया है,"
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, 2014 में उसकी शादी की थी | वह 3 माह पहले सरायमीरा बस स्टॉप से लापता हो गई, जिसकी काफी खोजबीन की |". 
काफी तलाश करने पर आरोपियों के पास बेटी होने की जानकारी मिलते ही उन लोगों के पास पहुंची तो छोटू यादव ने कहा कि उसकी बेटी को ₹100,000 (एक लाख) देकर आलोक से खरीदा है, इसलिए ₹100,000 देने के बाद वापस किया जाएगा, वहीं पीड़िता की मां ने बताया की बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया जा रहा है, जिसमें इन सभी आरोपियों की मिलीभगत है| इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं शीलू यादव, मीरा यादव पत्नी राम सिंह यादव, छोटू यादव पुत्र राम सिंह यादव, छोटू की मौसी उर्मिला देवी, राम तीर्थ, आलोक, समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है | वही कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही पुलिस भेज कर युवती को बरामद करने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ