उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर के पीस खूंखार आतंकवादियों को लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जा रहा है जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से फिलहाल जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू है, सूत्रों के हवाले से खबर है कि लखनऊ के पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी लखनऊ जेल के निरीक्षण के लिए पहुंच चुके हैं इन आतंकवादियों को एयरफोर्स की मदद से बख्शी का तालाब लाया गया है, जहां से उन्हें लखनऊ जेल में शिफ्ट किया जाएगा | सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के थानों से फोर्स बुला ली गई है, सूत्रों के मुताबिक बैरक में 24 घंटे पहरा रहेगा| अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश और केंद्र का गृह विभाग इस पूरे मामले पर सीधे मॉनिटरिंग करेगा|
0 टिप्पणियाँ