केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतीय संसद में कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया l भारतीय संसद में जम्मू कश्मीर विशेष दर्जा संबंधित अनुच्छेद 370 को खत्म करने के संकल्प को मंजूरी प्रदान की गई है l
राज्यसभा के बाद अब लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है l जहां बिल के समर्थन में 366 मत और विरोध में 66 मत पड़े l लोकसभा में कुल 433 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया l जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के लिए प्रस्ताव रखा गया l इस प्रस्ताव के पक्ष में 351 वोट पड़े जबकि विरोध में केवल 72 वोट पड़े l इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल को वापस लेते हुए कहा राष्ट्रपति के आदेश के बाद जम्मू कश्मीर में धारा 370 अपने आप आ जाएगी और फिर वहां पर आरक्षण लागू हो जाएगा l इसलिए बिल्कुल वापस लेता हूं l
इसके बाद सदन ने गृहमंत्री को जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल वापस लेने की इजाजत दे दी | जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पास होते ही सदन नारों से गूंज उठा सभी ने एक दूसरे को बधाई दी |
0 टिप्पणियाँ