Ticker

12/recent/ticker-posts

पाकिस्तान की नापाक हरकत सेना ने मार गिराए 7 BAT आतंकी, भारत ने सा-शर्त शवों ले जाने का  प्रस्ताव भेजा

कश्मीर में पाकिस्तानी सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है | खुफिया रिपोर्ट के आधार पर भारतीय सेना ने पिछले 48 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों समेत 7 को मार गिराया है
इसके बाद एलओसी पर स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है | पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने घुसपैठ की कोशिश की जवाब  में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात आतंकी या पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराते हुए शेष को पीओके के अंदर घुस कर भागने पर मजबूर कर दिया l कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बोफोर्स तोप को तैनात करने की पुष्टि की है | सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम बेड की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है | जिनके 5 से 7 शव एलओसी पर पड़े हैं | खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकियों को पाकिस्तानी सेना पूरा समर्थन कर रही है आतंकी पाक सेना मिलकर आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रचते रहते हैं | वही पीओके में अभी आतंकवादियों के कई ट्रेनिंग कैंप सक्रिय हैं | शनिवार को पाकिस्तान की(BAT) बॉर्डर एक्शन टीम भारतीय चौकी पर हमला करने की कोशिश की जिसे भारतीय फौज में नाकाम करते हुए  BAT के सात हमलावरों को मार गिराते हुए शेष को खंडेल दिया | वहीं भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तानी फौज को संदेश भेजा कि वह सफेद झंडा लेकर आऐ और एलओसी पर मारे गए BAT के शवोंओ को ले जाऐ | वहीं सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना लगातार कश्मीर घाटी में शांति भंग करने की कोशिश कर रही है वह फायरिंग की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ कराने की फिराक में है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ