मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले में ग्राम सचिव प्रधान की मिलीभगत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई । प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ताजा मामला सिंगाही ग्राम पंचायत का है जहां पर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ₹8000 लेकर पात्रों को मकान बांटे जा रहे हैं। वही पैसे ना देने पर पात्रों को मकान तक ल नहीं दिऐ रहे हैं। वही आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त सचिव पात्रों से खुलेआम राशि वसूलने का दबाव बनाकर राशि वसूल रहा है । मामला संज्ञान में उस समय आया जब एक पात्र ने कलेक्टर ऑफिस में पहुंचकर शिकायत की उसने कहा सचिव, प्रधानमंत्री आवास योजना देने के बदले ₹8000 की मांग कर रहे है, उसने बताया राशि ना देने पर वह प्रधानमंत्री आवास मे बाधा उत्पन्न कर रहे हैं,
(पीड़ित रामगोपाल कुशवाहा)
जिसके बाद पीड़ित ने कलेक्टर के केवीएस चौधरी से शिकायत करते हुए मामले में संज्ञान ले रिश्वतखोर सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।