Ticker

12/recent/ticker-posts

खंभे में करंट उतरने से बच्चे की मौत,

बिजली के खंभे में करंट उतरने से उसकी चपेट में आ जाने से बाराबंकी के दरियाबाद क्षेत्र के गंगौली गांव में  एक मासूम की जान चली गई, घटना के बाद ग्रामीणों में पावर कारपोरेशन की लापरवाही को लेकर भारी क्रोध व्याप्त है |

वही पुलिस ने बताया गंगौली गांव निवासी नवमीलाल का 8 वर्षीय पुत्र शनि रविवार को घर के आसपास खेल रहा था, (वही) घर के पास लगे बिजली के खंभे में करंट उतरने के कारण बाच्चा उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही  मौत हो गई, मासूम की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस व जेई, उपकेंद्र कर्मियों को मामले की सूचना दी, पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, घटना के बाद विद्युत कर्मचारी अभी तक गांव में नहीं पहुंचे हैं जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने आरोप लगाया खंभे में करंट विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही से उतरा था|,  पुलिस ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में वह जेई से बात करेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ