पीलीभीत नानी के घर से लापता 10 साल के मासूम का शव तालाब में तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मासूम आयुष कुछ दिनों पहले ही बरहा गांव में अपनी नानी के यहां आया था| रविवार दोपहर से आयुष लापता था, जिसकी घर वालों ने काफी खोजबीन की, सोमवार दोपहर 12:00 बजे गांव से करीब सवा किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास स्थित तालाब में एक शव तैरता हुआ मिला, जिसकी पहचान कर, ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, शव मिलने के बाद से बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, फिरहाल घटना की जानकारी मिलते ही सुनगढ़ी पुलिस और सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है | मृतक बच्चे की पहचान थाना सुनगढ़ी इलाके के जोशी कॉलोनी निवासी आयुष के रूप में की गई है,
0 टिप्पणियाँ