Ticker

12/recent/ticker-posts

सोनभद्र कांड मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए डीएम और एसपी को  हटाया

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सोनभद्र कांड की रिपोर्ट मिलने के बाद वहां के जिलाधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और एसपी सलमान ताज पाटील को हटाने के साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई को मंजूरी दी है | अब तक इस मामले में 1 दर्जन से अधिक अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश देने के साथ एफ आई आर दर्ज करके उन्हें निलंबित किया जा चुका है | इसी के साथ इस मामले की जांच करने के लिए मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यों वाली कमेटी जांच करके 3 महीने के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी वहीं मुख्यमंत्री ने 1955 व 1989 के जिंदा दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके  उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है | लखनऊ में मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के कर बताया की, कि मिर्जापुर और सोनभद्र में साजिश कर एक लाख हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया गया है | मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से सोनभद्र के डीएम व एसपी को पूरी घटना के लिए जिम्मेदार माना है उन्होंने वहां के डीएम अंकित अग्रवाल को हटाकर नए डीएम राम लिंगम को कार्यभार सौंपा है | वही मौजूद एसपी सलमान ताज पाटील को हटाकर उनके स्थान पर नये एसपी प्रभाकर चौधरी को तैनात किया गया है
सोनभद्र उभ्भा गांव में 10 आदिवासियों की हत्या के लिए जिम्मेदार ग्राम प्रधान सहित सभी जिम्मेदारों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी | 
                                           वहीं मुख्यमंत्री ने रविवार उभ्भा गांव कि पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में  बताया कि आदिवासियों की जमीन नहीं छीनी जाएगी, वह जो जमीन जोत रहे उन्हें नहीं छेड़ा जाएगा | जो जैसे खेती कर रहा है वह वैसे ही करता रहेगा| दोषी ग्राम प्रधान समेत 29 अधिकारियों  को गिरफ्तार किया गया है |वही इस मामले में 26 आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट के सामने पेश किया गया | आरोपियों की अगली पेशी 13 अगस्त को होगी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ