दो साध्वीयों से रेप और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में रोहतक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी पैरोल याचिका को खारिज कर दिया है यानी कि अब वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगा।
( गुरमीत राम रहीम फाइल फोटो)जेल प्रशासन द्वारा गुरमीत राम रहीम के आचरण को जेल में अच्छा बताए जाने के बाद उन्हें पैरोल मिलने की काफी चर्चाएं हो रही थी, इसी क्रम में जेल मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संकेतों से भी साफ हो रहा था। फिलहाल उनकी पत्नी के द्वारा लगाई गई पैरोल की अर्जी को खारिज कर हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को बड़ा झटका दिया है।
( गुरमीत राम रहीम फाइल फोटो)