Ticker

12/recent/ticker-posts

एटीएम से लेनदेन अब और सुरक्षित, 10000 से ज्यादा कैश निकालने पर डालना होगा ओटीपी,  इस बैंक ने उठाया अहम कदम

इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए केनरा बैंक ने अहम कदम उठाते हुए सेकंड वेरीफिकेशन ओटीपी सुविधा की शुरुआत की।
एटीएम से लेनदेन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए  सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अहम कदम उठाते हुए ग्राहकों को पिन के अलावा सेकंड वेरीफिकेशन के तौर पर ओटीपी की सुविधा उपलब्ध कराने की शुरुआत की है ।
अब केनरा बैंक से आपको 10000 रुपए  से अधिक रुपए निकालने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में रखना होगा जिस पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आप अपने एटीएम कार्ड में पिन नंबर के बाद डालकर ₹ हजार से अधिक का लेन देन कर सकते हैं
  इस मामले में  केनरा बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि- हम भारत में पहली बार एटीएम  से लेन देन के लिए ओटीपी सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं अब हमारे एटीएम से  लेन देन ज्यादा सुरक्षित होगा ।
Canara Bank
@canarabank
We introduce India’s First OTP facility for ATM withdrawals.
Withdrawals in our ATMs now more secure for our card holders.#CanaraSecureATM