Ticker

12/recent/ticker-posts

अयोध्या मामला मध्यस्था पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को दी अंतिम रिपोर्ट,   कोर्ट कल करेगा सुनवाई

देश का सबसे विवादित अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए गठित मध्यस्था समिति  ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है l
इस मामले मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में  होगी तब सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि मध्यस्था आगे जारी रहेगी या फिर मुकदमे की नियमित सुनवाई होगी | इससे पहले सीजीआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने 18 जुलाई को मध्यस्था समिति से 31 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था | सुप्रीम कोर्ट ने 8 मार्च को रिटायर्ड जस्टिस कलीफुल्ला के नेतृत्व में अयोध्या मामले पर मध्यस्था समिति का गठन किया था l इससे पहले 18 जुलाई को मध्यस्था पैनल ने कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी | उस समय सीजेआई ने कहा था कि अभी केस की रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर नहीं लिया जा रहा, क्योंकि यह गोपनीय है पैनल जल्द अंतिम अंतिम रिपोर्ट सौंप दे, अगर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो हम 2 अगस्त को रोजाना सुनवाई पर विचार करेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ