Ticker

12/recent/ticker-posts

एहसास

रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है !!
ज़िन्दगी में बाकी दोस्त तो आते जाते रहते है,
लेकिन बहन ऐसी दोस्त है जो हंमेशा साथ रहती है !!

गजब का होता है रिश्ता उनसे,
जिनसे कोई रिश्ता नहीं होता !!
खौफ नहीं अजनबी से मुलाकात का,
फिक्र है की कौई रिश्ता ना बन जाये !!
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए !!
रिश्ते संजोने के लिए एक इंसान झुकता चला गया,
और लोगों ने इसे उसकी औकात समझ लिया !!
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है !!
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते है, 
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते है !!
अजनबी अजनबी ही अच्छे है, 
जान पहचान तो जान ले लेती है !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ