शनिवार को 24 अलगाववादी समर्थक नेताओं को राजधानी की जेल में शिफ्ट किया गया है जिन्हें हाई सिक्योरिटी बेरको में रखा गया है, जिसकी सीधा मानीटरिंग गृह मंत्रालय करता है,
(संकेतिक तस्वीर)
कश्मीर से लखनऊ जेल लाए गए अलगाववादी समर्थक ने हाई सुरक्षा जोन में तैनात सिक्योरिटी सेल के जवान से मिन्नतें मांगते हुए अपने आका (बड़े अलगाववादी नेता) से बात कराने की गुहार लगाई, उसने कहा 'उनसे बात करा दो, जिससे वह हम सब को छुड़ा ले' (अल्लाह आपकी मदद करेगा, साहब हमारे परिवार के लोग काफी परेशान होंगे) इस पर सुरक्षा कर्मी ने मना करते हुए शांत रहने की सलाह दी,
कैसी गुजरी दहशतगर्दो की पहली रात
वहीं जेल के सूत्रों ने बताया इन सब ने खाना लिया और खाया भी, वहीं अधिकतर ने पहली रात करवटें बदल-बदल कर या बैरक में टहलकर जागते हुए पहली रात गुजारी|
जेल प्रशासन ने कराया मेडिकल
जेल प्रशासन ने रविवार को लोहिया हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम को बुलाकर सभी की शारीरिक जांच करवाई, जिसमें से दो चार का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था|
0 टिप्पणियाँ