उन्नाव रेप केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को सुरक्षा कारणों से तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है |
पीड़िता के वकीलों की तरफ से अदालत में जानकारी दी गई कि पीड़िता का परिवार लखनऊ में ही इलाज कराना चाहता है l पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि वह अपनी बेटी को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट नहीं कराना चाहती | इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली भेजने के संदर्भ में कोई आदेश नहीं दिया है | वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा की उन्नाव केस की रिपोर्टिंग करते समय मीडिया इस बात का ध्यान रखें कि पीड़िता की किसी भी प्रकार (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष) रूप से पहचान जाहिर ना हो | वही उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी, कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता को ₹25 लाख का मुआवजा जारी कर दिया गया है |
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में रेप से जुड़े मुख्य मुकदमे की सुनवाई 45 दिनों के भीतर पूरी करने का आदेश दिया है |
0 टिप्पणियाँ