राजधानी दिल्ली के जाने-माने  विख्यात एम्स अस्पताल के टीचिंग ब्लॉग के दूसरे फ्लोर में शॉर्ट सर्किट से आग  लग गई है,
जहां दमकल की 40 से ज्यादा गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ सौ दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन  आग इस समय धीरे-धीरे तीसरी से चौथी और पांचवी मंजिल तक पहुंच गई है, दूर से ही आसमान में काले धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है फिर हाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है l  लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी विभाग को बंद कर दिया गया है । एनडीआरएफ की 2 टीमें मदद के लिए एम्स पहुंची ।