मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक टीवी अभिनेत्री व मॉडल ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली,
पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस की पहचान पर्ल पंजाबी के रूप में हुई है, जो लोखंडवाला के ओशिवारा की केनवुड सोसाइटी में रहती थी।
वहीं, पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस पर्ल दिमागी रुप से भी काफी परेशान थीं और अक्सर उनका अपनी मां के साथ झगड़ा होता रहता था। यह घटना गुरुवार देर रात की है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए विपिन कुमार ठाकुर नामक केनवुड सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, 'यह घटना रात 12:15 से 12:30 के बीच की है।
सोसाइटी के गार्ड के मुताबिक अचानक कुछ शोर हुआ, मुझे लगा कि कोई सड़क पर चिल्ला रहा है। हम वहां देखने के लिए गए कि आखिर क्या मामला है। जब मैं वापस लौटा तो मैंने तीसरी मंजिल से आती हुई कुछ आवाजें सुनीं, जहां वो लड़की रहती थी।