5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली सड़क हादसे में बुरी तरह घायल उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर से कड़ी सुरक्षा के बीच चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया |
वहां से सोमवार शाम करीब 6:30 बजे पीड़िता को विशेष एंबुलेंस विमान के जरिए एअरलिफ्ट करके वेंटिलेटर यूनिट के डॉ रामगोपाल के साथ बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स में भेजा गया है | बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि पीड़िता को तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाए | साथ में अगर आवश्यकता हो, तो वकील को भी दिल्ली में शिफ्ट किया जाएगा | 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता को रायबरेली में एक्सीडेंट के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था | जहां पर वेंटीलेटर पर पीड़िता व उसके वकील का इलाज चल रहा था | वहीं पीड़िता के डॉक्टरों ने बताया कि अभी उसे मामूली बुखार है, लेकिन पीड़िता की सेहत में सुधार हुआ है |
वहीं अधिकारियों के मुताबिक एंबुलेंस में एक ही मरीज को ले जाने के लिए जगा थी, इसलिए वकील को नहीं भेजा जा सका है, लिहाजा उन्हें मंगलवार को दिल्ली के एम्स में भेजा जा सकता है |
0 टिप्पणियाँ