लखनऊ मोहनलालगंज के माधवखेड़ा निवासी राजेश लोधी 38 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीl
वह एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था ग्रामीणों ने बताया उसकी पत्नी रामदुलारी के साथ बच्चे एक आश्रम में गए थे। वह घर में अकेला ही था l जब उसकी पत्नी वापस लौटी तो उसने राजेश को कमरे की धन्नी के सहारे कपड़े से फांसी लगा लटके देखा तो उसने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया उसके शोर को सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। फिरहल राजेश लोधी ने फांसी लगाकर जान क्यों दी इस बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है । मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़कियां और एक लड़का है ।कृपया इसे भी पढ़ें- नई खनन नीति के विरोध में एशिया का सबसे बड़ा पत्थर बाजार ठप, 2 लाख मजदूर अचानक बेरोजगार, 6000 ट्रक बेकार, सरकार को भी अरबों के राजस्व का हो रहा घाटा,