भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने अंतरिक्ष में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है
इसरो ने जानकारी दी कि आज करीब 9:30 बजे chandrayaan-2 चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया है । जो 7 सितंबर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर उतरेगा ।वहीं खबरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भी इसरो की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साक्षी बन chandrayaan-2 की सफलतापूर्वक दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग देखने के लिए इसरो के स्पेस सेंटर जाएंगे ।
chandrayaan-2 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र हरिकोटा से 22 जुलाई को भारत के 13 पेलोड और नासा के एक (पैसिव एक्सपेरिमेंट) उपकरण के साथ सफलता पूर्वक लांच किया गया था। पुरे मिशन का कुल वजन 3.8 टन है ।