Ticker

12/recent/ticker-posts

गुरदासपुर की पटाखा फैक्ट्री में धमाका 18 की मौत, 20 से अधिक घायल,  एनडीआरएफ मौके पर पहुंची

पंजाब के गुरदासपुर जिले की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 18 लोगों के मारे जाने के साथ 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
 स्थाई लोगों के मुताबिक अभी  10 से 12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, घटना गुरदासपुर इलाके के बटला क्षेत्र के पटाखा फैक्ट्री की है । फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। 


 घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है प्रशासन इस मामले से कुछ बोलने से फिरहाल बच रहा है। एसडीएम ने इस घटना में 18 लोगों के मौत की पुष्टि व 10 से अधिक लोग घायल होने के साथ ही मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई है।
 फिलहाल धमाका किन कारणों से हुआ है अभी इसका पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की तमाम बड़ी इमारतों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर दुख जताते हुए पंजाब के आपदा प्रबंधन मंत्री गुरमीत कांगड़ा से तुरंत बटला फैक्ट्री में धमाके की जांच  कराने के आदेश दिए हैंl
बुधवार शाम हुई घटना में ताजी जानकारी मिलने तक रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

                                               जसमीत कौर की रिपोर्ट