मध्य-प्रदेश- जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के शाहगंज पुलिस ने शाहगंज कांग्रेश मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शिवहरे के छोटे भाई सोनू शिवहरे को कार से अवैध अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक साधन भोपाल रोड परसवाड़ा बस स्टैंड के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल की तरफ से लाल रंग वास वैगन पोलो कार को रुक कर के जब चेक किया तो
कार की डिग्गी में 7 पेटी व ड्राइवर सीट के नीचे 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ा है जिसकी कुल मात्रा लगभग 93 लीटर बताई जा रही है। इतनी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस ने कार चालक सोनू सनाप रामजीलाल शिवहरे निवासी शाहगंज को घेराबंदी करके पकड़ा। पकड़ी गई 93 लेटर अंग्रेजी शराब की कीमत 65000 के आसपास बताई जा रही है वहीं पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर धारा 34 (2),36 वह अब करी 100(२)/177 वाह मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।