Ticker

12/recent/ticker-posts

मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 20 आईएएस और 4 पीसीएस अफसर के तबादले, मुकेश मेश्राम होंगे लखनऊ के नए कमिश्नर

योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल,  आधी रात के बाद प्रदेश सरकार ने 20 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के तबादले (इधर से उधर) कर दिऐ गये।
                         (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय में दोनों खाली पड़े सचिव स्तर के अधिकारियों के रिक्त पदों पर कुमार कमलेश को मौजूदा तैनाती वाले विभागों का अतिरिक्त प्रभार देते हुए नियोजन और कार्यक्रम   कार्यान्वयन विभाग में अपर मुख्य सचिव व 1998 बैच के आईएएस अधिकारी खाद्य आयुक्त आलोक कुमार‌3rd व 1995 बैच के आईएएस अधिकारी यूपी एस आई सी डी के प्रबंध निदेशक संजय प्रसाद दोनों को मुख्यमंत्री के सचिव पद पर तैनात किया गया है । यह दोनों मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। वही लखनऊ मंडल आयुक्त रहे अनिल गर्ग का तबादला कर कानपुर भेज यूपी एसआईसीडी का  सीईओ बना दिया गया है, उनकी जगह अब 1995 बैच के आईएएस अधिकारी व सचिव चिकित्सा शिक्षा मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर( मंडल आयुक्त) होंगे । 

वहीं इसके अलावा 2000 बैच के आईएएस मनीष चौहान को खाद्य आयुक्त एवं राशन, संजय भूसरेड्डी को आयुक्त गन्ना व अबकरी का अतिरिक्त प्रभार, चंद्र शेखर को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम, राजेश 2nd को विशेष सचिव खेल, वह पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर तैनात किया गया है। जल निगम की कमान आईएस अब शुरू के हवाले शासन ने जल निगम की व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए निगम के प्रबंधन पूरी व्यवस्था आईएएस अधिकारियों के हाथों में दे दी है शासन ने जल निगम का नया प्रबंध निर्देशक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास गोठलवाल  को बना दिया है। कौन पीसीएस क्या बन कहां गया

 पीसीएस अफसरों के तबादले में डीडीसी गोरखपुर अवधेश सिंह को अपर आयुक्त प्रयागराज राजस्व परिषद  लखनऊ वाउ एचडी सुनील कुमार सेकंड को जीडीसी गोरखपुर का विशेष सचिव नगर विकास एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम,  रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव गृह और संयुक्त सचिव नगर विकास, डॉ अलका वर्मा को संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है।