Ticker

12/recent/ticker-posts

जम्मू कश्मीर  अनु० 370 हटने के बाद, एक ही दिन में 310 ब्लाकों में पहला चुनाव, गिनती और परिणाम  की तैयारी

जम्मू कश्मीर से  अनु० 370 हटने के बाद ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) चुनाव की तरीखों  की घोषण कर, श्रीनगर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, शैलेंद्र कुमार ने बातया कि राज्य की 316 ब्लॉकों में से 310 ब्लॉकों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 तक और मतों की गणना उसी दिन दोपहर 3 बजे से करके तुरन्त (उसी दिन) परिणम  घोषित किये जायेगे।


घाटी से अनु० 370 हटाने के बाद  काफी तनाव के बीच चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नही हैं। किसी अनहोनी से निपटने के लिऐ जम्मू और कश्मीर में मोबइल व इंटरनेट सेवा के उपयोग पर टम्परेरी प्रतिबंध लागू है, बतादे की जम्मू और कश्मीर से विशेष आधिकार अनु०370 को हटाने के बाद से ही उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाटा गया हैं। जिसमे जम्मू- कश्मीर को (विधानसभा के साथ)  व लद्दाख को (बिना विधानसभा) के केंद्र शासित प्रदेश बनया गया हैं।
    सुत्रो के मुतविक बीजेपी बीते एक माह से चुनाव की तैयारी में जुटी है।

 KBC 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगी,  व्हाट्सएप हैक कर भेजें आपत्तिजनक मैसेज, एफ आई आर दर्ज