Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी में यातायात  नियमों का पालन न करने वाले, 967 लोगो का चालान काटा

 राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध रविवार को चेकिंग कर चालान करने की कार्यवाही की गई,
जिसमें कुल मिलाकर 967 वाहनों का  चालान काटा गया । जिसमें जिला पुलिस ने 159 लोगों व यातायात पुलिस ने 808 चालान काटे इनमें से सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट वालों के थे। वहीं पुलिस ने कुल मिलाकर ₹22200 का संबंध शुल्क व ई चालान के माध्यम से ₹77700 जुर्माना वसूल कर राजकीय कोष में जमा किया । वहीं जिला पुलिस ने  चार वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की है।