बदायूं जिले में उप स्वास्थ्य केंद्र तो जनता को चिकित्सा सुविधा देने के लिए बनाया गया था, लेकिन जब उप स्वास्थ्य केंद्र व बारातघर का डीएम ने औचक निरीक्षण किया तो मामला सामने आया, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह उस समय अचंभित रह गए, जब उन्होंने देखा ग्राम प्रधान की मेहरबानी से ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र व बरात घर में भूसा और कंडे भर रखे थे, जिसे देख जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने क्रोधित होते हुए इसे ग्रामीणों से तत्काल खाली करने के निर्देश देने के साथ ही ग्राम प्रधान विमला देवी की पावर सीज कर, एएनएम पर कड़ी कार्रवाई करते हुए, ग्राम सचिव श्याम कश्यप को तत्काल निलंबित कर, अनदेखी करने के मामले में सीएमओ से जवाब मांगा है। बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ब्लॉग जगत के अंतर्गत ग्राम सभा किसरुव के उप स्वास्थ्य केंद्र और बरात घर का औचक निरीक्षण किया था उस समय मामला उनके सामने आया इसके बाद वह ग्रामीणों पर थोड़ा नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल खाली करने के आदेश दिए वहीं उन्होंने जांच में पाया कि सरकारी भवन एवं भूमि पर लोगों ने अपने सामान रख रखे थे, वहीं उन्होंने देखा कि परिसर की आसपास दोनों तरफ बड़ी-बड़ी घास पुष्पा झाड़ियां उगी देख डीएम महोदय उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ बारात घर पहुंची उसके बाद उन्होंने इसे साफ कर यहां पहुंचने के लिए रास्ता बनाने व साफ सफाई करने की दिशा निर्देश दिएे। इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान की पावर स्विच कर ग्राम सचिव को निलंबित कर जिम्मेदार अधिकारियों को जवाब तलब किया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।