Ticker

12/recent/ticker-posts

मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन, देखें बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें

आज सिर्फ देश ही नहीं पूरी दुनिया में एक दमदार नेता की छवि बना चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना 69वॉ जन्मदिन नमामि देवी नर्मदे महोत्सव के तहत सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा देवी की पूजा अर्चना कर के  मनाया साथ ही उन्होंने स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास चल रही विकास परियोजनाओं का  निरीक्षण भी किया।
इसके बाद वहीं पर प्रधानमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन का अवसर मिलना व पूजा-अर्चना करना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है,
साथ में पीएम मोदी ने कहा कि आज निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा जी की जयंती भी है, नए भारत के निर्माण के लिए जिस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उसमें भगवान विश्वकर्मा जैसी सृजनशीलता और बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की इच्छा शक्ति बहुत आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो सरदार सरोवर बांध और सरदार साहब की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा दोनों ही  उस इच्छाशक्ति व संकल्प के प्रतीक है।

 दिखे नरेंद्र मोदी की बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के पैर छू आशीर्वाद ले, हिंदू रीति रिवाज से जन्मदिन मनाया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विराट कोहली जन्मदिन की बधाई देते हुए
                 (प्रधानमंत्री के बचपन की तस्वीरे)