राजधानी लखनऊ में लगातार बेखौफ बदमाशों का कहर जारी है
ताजे मामले में बाइक सवार दो बदमाश हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एपी सेन रोड स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस के सामने
एक व्यक्ति (लोको कर्मचारी) को गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए, राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, घटना के बाद चारबाग जाने वाली रोड पर हड़कंप मच गया।लोगों ने गंभीर हालत में वजीरगंज निवासी घायल युवक शाहनवाज को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जानकारी के मुताबिक घायल के पेट और सीने में 3 गोलियां लगी हैं
(घटनास्थल की जांच करते हुऐ)
आईजी एस के भगत ने बताया कि घायल ने बयान दिया है, कि उसका अपने कुछ रिश्तेदारों (चचेरे भाइयों) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसके कारण उसे गोली मारी गई है,
(आई जी एस के भगत)
आईजी ने बताया सीसीटीवी कैमरे के आधार पर घटना की छानबीन की जा रही है। जल्दी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।