केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर देश की 11 खाली पड़ी सीट विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा कर दी है
यह 11 सीटें, जिनमें सहारनपुर की गंगोह रामपुर, अलीगढ़ की इगलास सुरक्षित सीट, लखनऊ कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर सीट, चित्रकूट की मनिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैतपुर सुरक्षित सीट, अंबेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलाहा सुरक्षित सीट और मऊ जिले की घोसी शामिल है। इन सभी सीटों पर सोमवार यानी 23 सितंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और 30 सितंबर सोमवार नामांकन की आखिरी तारीख होगी।