लखनऊ के अंतर्गत मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में एक पूरे गांव (55 परिवारों) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह पूरा केस गांव वालों द्वारा गंदगी फैलाने के कारण दर्ज हुआ है बता दें कि संकट मोचन मंदिर बस्ती में जलभराव और चारों ओर फैली गंदगी की शिकायत तहसील दिवस में डीएम से कई बार की गई जिस पर ब्लॉक प्रशासन ने कई बार गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की, लेकिन कोई सुधार ना होने पर खंड विकास अधिकारी (BDO) भोलानाथ कनौजिया ने पूरी बस्ती में गंदगी और कूड़ा करकट फैलाने के आरोप में सोमवार को पूरे गांव के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। केस दर्ज होने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।
बता दें कि इसी मोहल्ले में 27 अगस्त को बुखार से पीड़ित एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी लोगों ने इसकी वजह गंदगी व संक्रमण बताया था। यहां के निवासी पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से ग्रस्त है जिसके बाद इन लोगों ने 20 अगस्त को तहसील दिवस में पूरे मामले की शिकायत डीएम से की थीl दिन में टूटी पुलिया के पुल का निर्माण और पानी निकासी की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।