श्रीलंका में हो रहे अंडर-19 भारतीय टीम ने शानदार खेलते हुए एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को धूल चटाते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार 60 रनों से रौंदा।
इस मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 305 रन बनाये। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 245 रनों पर सिमट गई। इस मैच में अर्जुन आजाद ने 11 चौकों 6 छक्कों की मदद से 111 गेंदों में शानदार 121 रन बनाए। वही इस मुकाबले में तिलक ने 10 चौके व एक छक्के की मदद से 199 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके 3 विकेट महज 53 रनों पर ही गिर गए और इसी के साथ पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर में 245 रन बना ऑल आउट हो गई।