उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला ने के साथ ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल बरेली के सीबीगंज में हितेश कुमार की पत्नी वैशाली (महिला दरोगा) ने गुरुवार को एक प्री- मैच्योर बच्ची को जन्म दिया, जन्म के कुछ समय बाद ही उस बच्ची की मृत्यु हो गई, शाम जब मृत बच्ची को दफनाने के लिए हितेश ने गड्ढा खोदवाया गड्ढा करीब 3 फुट ही खुदा था कि मजदूर का फवड़ा एक घड़े से जा टकराया, जब मजदूरों ने घड़े को देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची थी, जिसकी सांसे अभी चल रही थी। दरअसल कोई जिंदा बच्ची को मटके में बंद कर शमशान भूमि में दफन कर गया था,"
(संकेतिक तस्वीर)
संयोग से हितेश ने अपनी मृत बच्ची को दफनाने के लिए जिस जगह पर कब्र खुदवाई, वाह वही जगह थी, जहां पर किसी ने जिंदा बच्ची को दफना दिया था, हितेश ने बच्ची को बचाने के बाद उसे तुरंत दूध पिलाया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी,और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा अपाना लिया है, डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने बच्ची का नाम सीता रखा है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि बरेली शहर के सीबीगंज के वेस्टर्न कॉलोनी निवासी हितेश कुमार सिरोही के घर गुरुवार को एक बच्ची ने जन्म लिया और उसके कुछ समय बाद ही उस बच्ची की मौत हो गई थी।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिंदा नवजात बच्ची को श्मशान भूमि में किसने दफन किया, वहीं पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा जिस किसी ने भी जिंदा बच्ची को दफन करने का अमानवीय कृत्य किया है उसे सजा जरूर दी जाएगी, फिरहाल पुलिस टीम सरगर्मी से उस परिवार की तलाश में कई टीम बना सादी वर्दी में भी जुट गई है।
इस घटना के बाद रामायण के समय मिथिला के राजा जनक की घटना स्मृति हो आती है, राजा जनक जब राज्य में सूखा पड़ा उस समय वह अपनी पत्नी के साथ 1 दिन खेत में हल जोत रहे थे उसी समय उनका हर एक घड़े से टकराया जब राजा ने उस घड़ी को जमीन से बाहर निकाला तो उसमें से एक नवजात बच्ची मिली मिली जिसका नाम उन्होंने सीता रखा वैसा ही मामला कई युगों बाद आज प्रदेश के बरेली जिले में सामने आया है, 21वी सदी में ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार को सीबीगंज से सामने आया है जहां एक पिता अपनी मृत पुत्री को दफनाने के लिए जब कब्र खुदवई तो उस समय उसे कब्र मे जिंदा दफन की गई एक नवजात बच्ची मिली जिसे डॉक्टरों ने सीता नाम दिया है ।कृपया इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की भतीजी से लूट के मामले में, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से दो बदमाश गिरफ्तार