राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम कोचिंग जा रही, छात्रा के साथ वैगनर सवार युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दियी। घटना की सूचना छात्रा ने कोचिंग संचालक को दी, जानकारी के बाद कोचिंग संचालक ने राहगीरों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद छात्रा के पिता ने पूरे मामले की लिखित f.i.r. स्थानी थाने में दी है।
(संकेतिक तस्वीर)
पुलिस ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एम निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी आशियाना में ही एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ती है, गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी, उसी समय किला चौकी के सामने से निकलते समय कुछ कार में बैठे सौहदों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी, जिसका पीड़िता ने पुरजोर विरोध किया, लेकिन वह नहीं माने, और वह लड़की का पीछा करते हुए उसके कोचिंग सेंटर के नीचे तक पहुंच गएे, पीड़िता ने कोचिंग संचालक को पूरे मामले की जानकारी दी, तब कोचिंग संचालक ने पीड़िता के पिता को फोन कर राहगीरों की मदद से सफेद रंग की वैगनआर कार में सवार आरोपी को धर दबोचा इसी बीच उनकी आरोपी से हाथापाई भी हुई, पकड़े गए युवक को उन लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चंद्रिका प्रसाद रावत फिरंगी खेड़ा आशियाना लखनऊ बताया। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर जांच की जा रही है।