भारत बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के द्वारा गुरुवार को की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल की फायरिंग में 1 जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गया हैं। जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले किस सीमा पर बीएसएफ की गश्ती दल पर की गई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान जख्मी हो गया हैं।
(डीडी न्यूज़ के हवाले से खबर है कि मुर्शिदाबाद से सटे बहरामपुर क्षेत्र में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सैनिकों ने 3 मछुआरों को पकड़ा था जिसको लेकर एक फ्लैग मीटिंग रखी गई थी जिसको लेकर बीजीडी के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य जवान जख्मी है जिससे मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में इलाज के लिए जाया गया है। घटना के कारणों को लेकर फिलहाल जांच की जा रही है)
जानकारों के मुताबिक भारत बांग्लादेश सीमा पर दो दशक में पहली बार गोलीबारी हुई है।
(डीडी न्यूज़ के सौजन्य से)