उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी पुत्री को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा उसके बाद पिता ने अपनी पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी, इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक पिता शराब का आदी था वह आए दिन शराब पीकर लड़ाई करता था जिससे तंग आकर उसका बड़ा बेटा घर छोड़कर दिल्ली चला गया था।जानकारों के मुताबिक गोली लगने के बाद अट्ठारह 18 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।