मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता विकास गुप्ता की अज्ञात बदमाशों द्वारा सोमवार देर रात गला काटकर निर्दयता से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है
गोविंदगढ़ की गल्ला मंडी बाजार में 25 वर्षीय विकास गुप्ता कि बदमाशों ने दुकान के अंदर घुस कर निर्दयता से हत्या कर फरार हो गए
(मृतक विकास गुप्ता की फाइल फोटो)
वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची गोविंदगढ़ पुलिस शव को अपने कब्जे में ले घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,
(घटना के बाद आक्रोशित लोग)
जानकारी के मुताबिक बजरंग दल से जुड़े विकास गुप्ता स्टेशनरी और जनरल स्टोर भी चलाते थे, जिसकी सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान के अंदर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना के प्रकाश में आते ही इलाके की स्थिति तनावग्रस्त हो गई, स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद कर, पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए, सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठाए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज व फोन रिकॉर्ड खंगालने में जुटी
फिलहाल रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के मुताबिक पुलिस द्वारा तेजी से सर्च अभियान चलाया जा रहा है जल्द फरार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रीवा पुलिस मृतक का फोन रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिससे वो हत्या की कड़ी से कड़ी जोड़ सकें। विकास के परिजनों ने बताया कि विकास की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
परिजनों ने की जिम्मेदार डॉक्टर को हटाने की मांग
परिजनों की मांग जब तक जिम्मेदार अधिकारी डॉक्टर सत्यवती अवधिया को नहीं हटाया जाता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, नहीं तो अस्पताल परिसर में शव रखकर प्रदर्शन करेंगे।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है लेकिन अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं की जा सकी है।
दुर्गेश कुमावत की रिपोर्ट