लखनऊ में दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में कुर्सी रोड स्थित गैस वेल्डिंग प्लांट के सामने पेश आया, जहां एक बिल्डर ने दबंगई दिखाते हुए अपने दो दर्जन साथियों के साथ मिल दूध विक्रेता मुन्ना पर चाकुओं से जानलेवा हमला बोल गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद आई पुलिस ने घायल दूध विक्रेता मुन्ना को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा जांच पड़ताल में जुट गई है।पीड़ित के मुताबिक क्षेत्र में प्रधानी होने के बावजूद दबंग प्रॉपर्टी डीलर काफी दिनों से उसे परेशान का डेरी हटवाने का दबाव बना रहा था। जिसका विरोध करने पर आरोपी डीलर ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से मारपीट की जिसमें दूध डेयरी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर कहता है कि दूध डेयरी की वजह से उसके कोई फ्लैट नहीं बिक रहे हैं। पीड़ित के मुताबिक प्रापर्टी डीलर हाजी मस्तान फैजाबाद रोड पर स्थित सीमा पैलेस का मालिक है जो कि अपने आपको दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताता है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।