Ticker

12/recent/ticker-posts

मिताली राज ने रचा नया इतिहास, दुनिया में प्रथम महिला क्रिकेटर व सचिन तेंदुलकर के बाद भारत में ऐसा करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी।

मिताली राज ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर होने का गौरव प्राप्त किया है।
दुनिया की दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज  के पहले मैच में कप्तानी करने जब मैदान पर उतरी उस समय एक इतिहास रच चुकी थी।
मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 20 साल पूरे करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी, इस तरह महिला क्रिकेटर में उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। इसी के साथ वह महिला और पुरुष क्रिकेटरों में इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई है। वही मिताली राज सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी है।

 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत

मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर का आगाज किया था।  इस समय मिताली राज के नाम 203 वनडे में 6720 रन दर्ज है वह ऐसा करने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी भी है। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन की नाबाद पारी है। 

अगर बात की जाए सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की तो सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 91 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला है।  वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व अलमदार सनथ जयसूर्या 21 साल 184 दिन के साथ दूसरे नंबर पर है, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद है, जिन्होंने 20 साल 272 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने  खेला था।

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खेलने वाली सूची 

(1) मिताली राज -      20 साल 115 दिन. ( भारत)
(2) क्लेयर  शिलिंग्टन. 19 साल 195दिन  (आयरलैंड)
(3) जेनेट ब्रिटिन.        19 साल 42 दिन| ( ब्रिटेन)