लखनऊ- निगोहा के नगराम मोड़ पर दो शोहदे भाई के साथ ननिहाल जा रही दो बहनों के साथ खींचा खाची करते हुए छेड़छाड़ करने लगे, इस पर जब पीड़िता के सगे भाई ने विरोध कर, रोकने की कोशिश की तो आरोपी उसे धमकी देकर भागने लगे, तभी बहनों का शोर सुन स्थाई लोग आरोपी को पकड़ने दौड़े, तो आरोपी धमकी देते हुए बाइक से भागने निकले, इसी समय गश्त कर रहे निगोहा पुलिस के एक दरोगा को पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी दी, दरोगा ने फुर्ती दिखाते हुए सिपाहियों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
(संकेतिक तस्वीर)
निगोहा निवासी पीड़िता के भाई ने बताया कि वह अपनी दोनों बहनों के साथ नगराम ननिहाल जा रहा था। तभी निगोहा नगराम मोड़ के पास सामान लेने लगे और दोनों बहने सड़क किनारे खड़ी थी, जिनसे दो बाइक सवार युवक छेड़छाड़ करने लगे, जब बहन का शोर सुन उसका भाई दौड़ कर विरोध करने लगा तो वह धमकी देने लगे, तभी आसपास के लोग उन्हें दौड़ाकर पकड़ने के लिए आगे बढ़े, तब आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले,नगराम मोड़ पर निकल रहे दरोगा को जब पूरा मामला बताया तो उन्होंने दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में दरोगा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियो (समेसी निवासी छोटू व उदयपुर निवासी रोहित) को सिपाहियों की मदद से कुछ ही देर में दौड़ाकर गिरफ्तार लिया गया है।
निगोहा इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन के मुताबिक भाई की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी समेसी निवासी छोटू, उदयपुर निवासी रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।