Ticker

12/recent/ticker-posts

क्लास से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, भीड़ ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 19 वर्षीय बालिका जब क्लास खत्म करके  सहेलियों के साथ पैदल मोहन पार्किंग से गुजर रही थी। तभी बाइक सवार तीन लड़के आये और उनमें से रितेश बाल्मिक ने पीड़िता से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी बीच बालिका से बदसलूकी देख आसपास के लोगों ने दौड़ाकर आरोपी रितेश को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 354/ 54घ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
                            संकेतिक तस्वीर
पीड़िता ने बताया वह दोपहर 12:30 बजे के करीब क्लास खत्म कर सहेली के साथ पैदल जा रही थी तभी बाइक सवार तीन लड़के आए और उस सामने आकर रुके इसी बीच उनमें से सबसे बीच मैं बैठा रितेश छेड़छाड़ करने लगा।