Ticker

12/recent/ticker-posts

मोहनलालगंज सांसद बोले- सड़क निर्माण में सहयोग नहीं कर रहे बीकेटी विधायक

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने
बख्शी तालाब के विधायक अवनीश त्रिवेदी पर क्षेत्र में विकास कार्य करने में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। वही विधायक अवनीश त्रिवेदी का कहना है कि असहयोग की बात बेबुनियाद है


बता दें कि दिवाली पर चंद्रिका देवी मोड के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने कहा था कि बीकेटी के विधायक सहयोग नहीं कर रहे हैं इस कारण सड़क की मरम्मत और निर्माण कार्य नहीं हो पाया है,
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ माह पहले सभी सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र के लिए 25 करोड रुपए सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए देने की घोषणा की थी, जिसके
 आधार पर, मोहनलालगंज, सिंधौली, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर और मलिहाबाद समेत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच करोड रुपए से सड़क निर्माण व मरम्मत का काम होना था, जिसके लिए विधायकों की स्वीकृति जरूरी थी उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 4 सीटों के विधायकों की मंजूरी के बाद उन क्षेत्रों का विकास काम कराया गया, लेकिन बीकेटी विधायक ने पहले प्रस्ताव पर सिग्नेचर कर दिए फिर उसे फर्जी करार दे दिया। जिसके कारण बीकेटी का विकास ।


विधायक का पलटवार

बख्शी के तालाब से विधायक अवनीश त्रिवेदी ने असहयोग की बात को नकारते हुए कहा सांसद को याद नहीं कि जिस स्वीकृति पत्र पर सिग्नेचर की बात का जिक्र किया जा रहा है, वह डेढ़ साल पुरानी बात है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विधायकों को आवंटित 5 करोड़ में-से 80% खर्च करते हुए 38 सड़कों का निर्माण हो चुका है।

कृपया इसे भी क्लिक कर पढ़ें-मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 युवतियों समेत 13 गिरफ्तार,