राम मंदिर फैसला को नजदीक आता देख कर पुलिस सक्रिय हुई और शहर के थानों के द्वारा पुलिस की सक्रियता देखने को मिली सिटी कोतवाली एवं कैंट थाने द्वारा अपने थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च जिसमें वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा * *अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति को लेकर फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा*
👏🏻👏🏻👏🏻🆚कृपया फैसला कोई भी हो शांति व्यवस्था बनाए👏🏻👏🏻👏🏻🆚 रखें। क्योंकि संविधान सर्वोपरि है।
VS HINDI NEWS