लखनऊ-बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शुक्रवार को मोहनलालगंज के वकीलों ने कोर्ट में कार्य का बहिष्कार कर तहसील परिसर में घूम-घूम कर पुलिस विरोधी नारेबाजी की।
फोटो molitics
मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद पुलिस पर वकीलों को पीटे जाने के मामले को लेकर वकीलों ने कामकाज बंद रखा। इस हड़ताल से अपने अनिवार्य काम कराने कोर्ट आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। बता दें कि मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अस्थाना व महामंत्री देवेश सिंह की अगुवाई में वकीलों ने तहसील परिसर नारेबाजी व हड़ताल की।
(जानकारी के मुताबिक वकीलों की हड़ताल से लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली व उन्नाव की तहसीलों में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला)