Ticker

12/recent/ticker-posts

2 आईएएस समेत 12 लोगों पर ईडी ने किया केस दर्ज, खनन घोटाले में बढ़ सकती है मुसीबत

सहारनपुर अवैध खनन घोटाले में सीबीआई के बाद अब परिवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इस मामले में ईडी ने 2 आईएस समेत 12 लोगों के खिलाफ मनी लेंडिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, बता दें कि इस मामले में फंसे दोनों आईएएस पवन कुमार व अजय कुमार सिंह दोनों सहारनपुर के डीएम रहे हैं। आरोप है कि दोनों डीएम 2012 से 2015 के बीच नियमों की अनदेखी कर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए 13 खनन पट्टों का नवीनीकरण किया था

बीएसपी एमएलसी समेत 12 पर केस दर्ज

इनके अतिरिक्त ईडी की एफ आई आर में पूर्व बीएसपी एमएलसी मोहम्मद इकबाल के बेटे मोहम्मद मजीद, महमूद अली, दिलशाद, समेत 11 लोगों पर मनी लेंडिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले में सीबीआई की एफ आई आर को आधार बनाकर ईडी ने केस दर्ज किया है।

खनन घोटालों में अब तक 8 आईएएस अधिकारियों को नामजद किया जा चुका है।

                               (संकेत तस्वीर)
ईडी द्वारा इससे पहले हमीरपुर बी चंद्रकला समेत फतेहपुर और देवरिया के मामले में भी 5 आईएएस अधिकारियों को नामजद किया जा चुका है ऐसा ही एक मामला कौशांबी से भी दर्ज किया गया है, लेकिन इसमें किसी भी अधिकारी को नामजद नहीं किया गया है।

सीबीआई ने 30 सितंबर 2019 को सहारनपुर अवैध खनन मामले में एफआइआर दर्ज की थी जिसके बाद सहारनपुर के पूर्व दो आईएएस के यूपी से लेकर उत्तराखंड तक 11 ठिकानों में छापेमारी की गई थी। छापेमारी के समय आईएस पवन कुमार सिंह खादी ग्राम उद्योग विभाग में सचिव व आईएएस पवन कुमार नगर नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे, छापेमारी के बाद से दोनों आईएएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है