राजधानी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को राजधानी लखनऊ की 400 से अधिक बेटियों का सामूहिक विवाह कर उनके हाथ पीले किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक लड़की के विवाह पर सरकार ₹51000 खर्च कर रही है जिसमें से ₹35000 लड़की के बैंक खाते में शेष अन्य गृहस्ती के सामानों में खर्च किया जाता है(सामूहिक विवाह 2018 फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सबसे बड़ा आयोजन सीतापुर रोड पर स्थित सौभाग्य लॉन में होना निर्धारित है बता दें कि यहां 54 जोड़ों के हाथ पीले व 5 जोड़ों का निकाह-किया जाएंगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया व विधायक नीरज बोरा भी मौजूद रहेंगे। सामूहिक विवाह के अंतर्गत राजधानी के अलग-अलग ब्लॉकों से 337 जोड़ें एक दूजे के होंगे।
(सामूहिक विवाह 2018 फाइल फोटो)
जिसमें मोहनलालगंज से 97, बख्शी का तालाब से 80, गोसाईगंज से 40, माल से 42, काकोरी से 18 व मलिहाबाद और सरोजिनी नगर से 30-30 जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे।