अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद के फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगाकर अलर्ट जारी कर, केंद्रीय शस्त्र बल के 4000 जवान भेज दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगले 7 से 8 दिनों के भीतर किसी भी समय आ सकता है। बता दें कि अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाने कि किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि फैसला 17 नवंबर से पहले आ सकता है। इसी को देखते हुए अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा को और भी सख्त कर दिया गया है। बता दे कि केंद्रीय पुलिस बल 18 नवंबर तक राज्य में तैनात रहेंगे
वहीं मंत्रालय ने पैरामिलेट्री फोर्स की 15 कंपनियों के अतिरिक्त बीएसएफ आर ए एफ सीआईएसएफ आईटीबीपी और एसएसबी की तीन तीन कंपनियां भेजी गई है।
जानकारी के मुताबिक फैसले वाले दिन उत्तर प्रदेश में बीएसपी के पूर्व विधायक योगेश वर्मा समेत 183 लोगों को नजरबंद रखा जाएगा व हिंसा के आरोपियों को नजरबंद करने के अलावा पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ समय तक के लिए इंटरनेट सेवा को भी बाधित करने पर विचार कर रही है। पुलिस 10000 व्हाट्सएप ग्रुप पर भी नजर रखेगी जिसमें लोग भड़काऊ पोस्ट शेयर या वायरल कर सकते हैं
वही अलग-अलग संगठनों ने शांति व कानून व्यवस्था बनाने के लिए एलान भी करने शुरू कर दिए हैं असली वाले दिल से 28 दिसंबर तक किसी भी प्रकार की भेदभाव सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट पर रोक रहेगी। वहीं मंदिर और मस्जिदों के संगठन समेत अधिकतर संगठन अमन और शांति के लिए किसी भी प्रकार के धरना जुलूस और भाषण से दूरी बनाने का ऐलान कर चुके हैं।
VS हिंदी न्यूज़ आप सब से अपील करता है कि आप लोग किसी भी प्रकार के कमेंट और विवाद कर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत ना करें, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो उसे हम सब स्वीकार करें, हम सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले को स्वीकार करते हुए, आपसे भी मानने की अपील करते हैं