Ticker

12/recent/ticker-posts

गोसाईगंज- 5 दिन से लापता 11 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से हड़कंप, गला रेतकर की गई हत्या

राजधानी  के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के बक्कास में 5 दिन से लापता 11 वर्षीय बच्ची (अन्नू) का गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया।
बता दें कि बच्ची 9 नवंबर को अपने भाई की तलाश करने के लिए निकली थी लेकिन वहां लापता हो गई थी काफी खोजबीन के बाद उसके परिजनों ने अन्नू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।  मृतक अन्नू का गला काट कर उसकी हत्या की गई है,
घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक नाबालिक बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस तमाम पहलुओं की छानबीन कर रही है।