Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ 50 ग्राम मरफीया पाउडर के साथ, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने नीलगिरी चौराहे पर से मुखबिर की सूचना पर 1:30 बजे के करीब 3 व्यक्तियों को संदिग्ध समझ गिरफ्तार कर उनके पास से तलाशी में 50 ग्राम मरसिया पाउडर के साथ पेचकस प्लस और चाबी भी बरामद किया हैं
पुलिस के मुताबिक जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने बताया कि हम लोग बंद दुकानों के शटर का ताला तोड़कर कीमती सामान ₹ चोरी कर लेते हैं और आज भी यहां चोरी करने की योजना बना रहे थे, वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मरसिया का नशा करते हैं और उसे अन्य लोगों को भी बेच कर पैसा कमाते हैं, 

बता दें कि तीन आरोपी में से दो लखनऊ के और एक बिहार का है जिनमें इंदुल पुत्र हुसैन निशातगंज महानगर, जुनेद पुत्र जमील अहमद 167 न्यू हैदराबाद थाना महानगर  व अहमद रजा पुत्र शमशाद थाना रघुनाथपुर, सिवान बिहार का रहने वाला है।