राजधानी लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने नीलगिरी चौराहे पर से मुखबिर की सूचना पर 1:30 बजे के करीब 3 व्यक्तियों को संदिग्ध समझ गिरफ्तार कर उनके पास से तलाशी में 50 ग्राम मरसिया पाउडर के साथ पेचकस प्लस और चाबी भी बरामद किया हैं
पुलिस के मुताबिक जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने बताया कि हम लोग बंद दुकानों के शटर का ताला तोड़कर कीमती सामान ₹ चोरी कर लेते हैं और आज भी यहां चोरी करने की योजना बना रहे थे, वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मरसिया का नशा करते हैं और उसे अन्य लोगों को भी बेच कर पैसा कमाते हैं,
बता दें कि तीन आरोपी में से दो लखनऊ के और एक बिहार का है जिनमें इंदुल पुत्र हुसैन निशातगंज महानगर, जुनेद पुत्र जमील अहमद 167 न्यू हैदराबाद थाना महानगर व अहमद रजा पुत्र शमशाद थाना रघुनाथपुर, सिवान बिहार का रहने वाला है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।