Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ STF ने 750 पेटी शराब बरामद की, एक आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने पारा क्षेत्र से एक तस्कर को मिनी ट्रक समेत गिरफ्तार किया, पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 750 पेटी शराब बरामद की जिसका अनुमानित मूल्य 40 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है  
 एसटीएफ के वरिष्ठ अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा के मुताबिक आज सुबह हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य शराब की खेप लेकर कुशीनगर जा रहे थे। 
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिंग रोड नहर पुलिया के पास एक मिनी ट्रक पर बैठे चालक अवैध तस्करी वाले हैं जिसके बाद पुलिस निमली ट्रक पर बैठे चालक को कब्जे में लेकर वाहन की तलाशी ली तब वाहन में देसी शराब के 750 पेटी बरामद की गई, तस्कर बच्चों की साइकिल के फर्जी डिब्बे तैयार कर उसमें शराब की तस्करी को अंजाम देते थे। वाह उन्हीं कागजों को दिखाकर पुलिस वालों से बच निकलते थे,या डिब्बी लुधियाना से पटना तक बच्चों को साइकिल पहुंचाने के लिए तैयार किए गए हैं। जानकारी में पता चला कि  कुशीनगर के सूरज नाम के एक व्यक्ति को पहुंचाना था जिसके बदले उसे गांव के ही एक व्यक्ति संदीप द्वारा ₹25000 दिए जाते थे।

मौके पर मौजूद हिसार निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर STF ने स्थाई पुलिस को सौंप दिया है,