Ticker

12/recent/ticker-posts

संभल- रेप के बाद जिंदा जलाई गई, नाबालिग पीड़िता ने 9 दिन बाद सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में 21 नवंबर को रेप के बाद आरोपी द्वारा जिंदा जलाई गई नाबालिग लड़की ने आखिरकार 9 दिन बाद शनिवार सुबह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता ने जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए अंतिम सांस ली बता दें कि पीड़िता को 22 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 85% जली अवस्था में भर्ती कराया गया था, वह पिछले कई दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थी 

पूरा मामला

 कृपया क्लिक कर पढ़ें-नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाया, जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता, युवक गिरफ्तार

पीड़िता के साथ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने रेप किया और घर में बताने पर उस पर केरोसिन का तेल डालकर जिंदा जला दिया था, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया था, अब पीड़िता की मौत हो जाने के बाद आरोपी पर हत्या समेत अन्य धारा जोड़ी जाएंगी,

एएसपी आलोक कुमार जायसवाल के मुताबिक पीड़िता को घर में अकेला देखकर उसका पड़ोसी युवक जीशन न्यूज़ के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद शिकायत करने पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी जिससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई जिसे जिला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली रेफर किया गया था,जहां 9 दिनों के इलाज के बाद पीड़िता का देहांत हो गया, वहीं एसएसपी ने बताया कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर पीड़िता को जल्द न्याय दिलाया जाएगा।