Ticker

12/recent/ticker-posts

नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाया, जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता, युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के दावों के बीच संभल के नखासा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को केरोसिन का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिससे युवती 70 फ़ीसदी झुलस गई,
                              (प्रतीकात्ममक तस्वीर)
 पीड़िता को गंभीर रूप से झुलसने के कारण आनन-फानन में दिल्ली के सफदरगंज मे रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की छानबीन कर रही है

क्या है पूरा मामला।

संभल के नखास थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस के एक व्यक्ति ने उसे घर में अकेला देखकर, उसे घर से बाहर खींच ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया।, पूरा मामला परिजनों को बताने व पुलिस में जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी जिससे युवती गंभीर रूप से 70 फ़ीसदी झुलस गई है

पूरे मामले पर पुलिस का क्या कहना है

मामले पर एएसपी एके जयसवाल ने बताया कि नखास में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से अगवा कर रेप किया गया।जिस पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती करीब 70% जल चुकी है यह पूरी वारदात गुरुवार रात की बताई जा रही है।
वहीं इस मामले में आईजी रमित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी

पूरी वारदात के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को झुलसी अवस्था में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली के सफदरगंज में रिफर कर दिया गया है